Add your content here

NewDelhiMart.com – Online Shopping Anyfrom In India…

NewDelhiMart.com – Online Shopping Anyfrom In India…

Vande Bharat Express train की जानकारी को लेकर हो रहे हैं कनफ्यूज़, पढ़ें सारी सटीक जानकारी

हम आपके लिए रेलवे विभाग के अधिकारियों द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat express) पर उपलब्ध कराई गई सटीक जानकारी प्रस्तुत जानकारी कराने जा रहे हैं. साइटों पर लिखा गया है कि कुल 8 जोड़ों में वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जा रही है. कोई इसे 9 तो कोई इसे 10 बता रहा है.

नई दिल्ली: 

देश में कितनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat express train) दौड़ रही हैं. इस गूगल करने पर आपको अलग अलग जानकारी मिलेगी. कोई सही तथ्यात्मक जानकारी नहीं दे रहा है. इसके पीछे कारण भी यह है कि सीधे रेलवे की ओर से इस बारे में एकत्रित जानकारी ही उपलब्ध नहीं कराई गई. खैर आज हम आपके लिए रेलवे विभाग के अधिकारियों द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat express) पर उपलब्ध कराई गई सटीक जानकारी प्रस्तुत जानकारी कराने जा रहे हैं. साइटों पर लिखा गया है कि कुल 8 जोड़ों में वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जा रही है. कोई इसे 9 तो कोई इसे 10 बता रहा है. हम भी इस बारे में सटीक जानकारी नहीं रखते थे. लेकिन रेलवे विभाग से जानकारी ली गई और उन्होंने इस बारे में अद्यतन जानकारी दी है. 

अभी देश में 20 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (यानि 10 जोड़ों में) चल रही हैं. यानि एक ट्रेन अप और एक डाउन पर चल रही है और इस तरह एक रूट पर दो ट्रेन हुई. एक जाने की और एक आने की.  ये 10 वंदे भारत ट्रेन अलग-अलग रूटों (Vande Bharat express trains route) पर चल रही हैं. इस ट्रेन की मांग दिन ब दिन बढ़ती जा रही है.

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi to flag off Vande Bharat Express) कल यानि 1 अप्रैल को भोपाल से नई दिल्ली (New Delhi Bhopal Vande bharat Express) के बीच दौड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरि झंडी दिखाएंगे. यह ट्रेन 708 किलोमीटर का सफर तय करेगी. इस सफर को पूरा करने में इस ट्रेन को 7.45 घंटों का समय लगेगा. इसी के साथ यह 11 वीं वंदे भारत ट्रेन होगी जो दो शहरों के बीच दौड़ेगी.

ट्रेन भविष्य के दृष्टि से बनाई भी गई है और जरूरतों के हिसाब से बदलाव कर ट्रेन को लोगों की सुविधा के अनुसार तैयार भी किया जा रहा है. ट्रेन में सफर के दौरान खाने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है. इसके लिए लोगों से टिकट (Vande Bharat express train fare) के साथ ही पैसे भी लिए जाते हैं. ट्रेन की स्पीड (Vande bharat express speed) 160 किलोमीटर प्रतिघंटे के हिसाब से बढ़ाई जा रही है. जानकारी के अनुसार यह भी खबर है कि जल्द ही वंदे भारत को स्टील का प्रयोग कर बनाया जाएगा और तब इसकी स्पीड को 200 किलोमीटर प्रतिघंटा तक किया जाएगा. 

वंदे भारत में दो तरह के कोच हैं. इनमें एक एक्जीक्यूटिव क्लास का और दूसरा चेयर कार का. इनके ही किराए यात्रा के दौरान लिए जाते हैं. इनमें सबसे ज्यादा किराया 3355 रुपये है जबकि सबसे कम किराया 975  रुपये है. नीचे हम सबसे सटीक और आधिकारिक जानकारी के साथ पूरा चार्ट पेश कर रहे हैं जिसमें सभी वंदे भारत एक्सप्रेस के ओरिजिनेटिंग स्टेशन से लेकर डेस्टीनेशन स्टेशन की जानकारी है. साथ ही कुल किराया हर ट्रेन का दिखाया गया है. यहां पर ईसी और सीसी क्लास का किराया भी दिया गया है. अब आप अपनी वंदे भारत ट्रेन से यात्रा से पहले इस चार्ट का सहारा ले सकते हैं. इससे आगे हम जो भी नई वंदे भारत ट्रेन जारी होगी उसे लेकर भी अपडेट अपने पाठकों को देते रहेंगे.

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन डिटेल जानकारी Detailed information of Vande Bharat Express

6uao765g

Source : https://ndtv.in/utility-news/vande-bharat-express-train-vande-bharat-express-vande-bharat-express-speed-vande-bharat-express-trains-route-vande-bharat-express-train-fare-3909272

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2
2,285.00