
Fake Advertisement on Online Shopping: अगर आप अक्सर ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म (e-commerce Platform) पर ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) करते है, तो आपने देखा होगा कि कई बार प्रोडक्ट रेट इतनी कम दिखाए जाते है कि उसकी पूरी डिटेल्स देखने के लिए आप वेबसाइट में अंदर जरूर चले जाते होंगे. बाद में पता चलता है कि उसका असल में दाम उससे कई गुना अधिक होता है. इस खबर में हम आपको बताने जा रहे है, कैसे ये कंपनी फेक प्राइसिंग दिखाकर अपनी वेबसाइट पर सिर्फ क्लिक बटोरने का काम कर रही है.
ASCI ने लगाई फटकार
इन सभी मामलों के सामने आने के बाद एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) यानी कि Advertising Standard Council Of India ने इंटरनेट पर कुछ ऐसे ही डार्क पैटर्न की पहचान की और ग्राहकों को जागरुक करने के लिए एक रिपोर्ट जारी की है. साथ ही ऐसी वेबसाइट को फटकार भी लगाई है. ASCI ने इस मामले में सुझाव भी दिए है.
पकड़ में आया पैटर्न
ऑनलाइन शॉपिंग में ऐसा भी कई बार देखा गया है, जब कुछ प्रोडक्ट जबरन हमारे कार्ट में डाल दिए जाते हैं और जल्दबाज़ी में ख़रीदे भी जाते हैं. इसके अलावा वेबसाइट पर तब तक काम नहीं बनता जब तक पर्सनल डीटेल या फिर उस विज्ञापन पर क्लिक ना किया जाए.
Source:- https://www.abplive.com/business/advertising-standard-council-of-india-on-fake-advertisement-on-online-shopping-here-you-know-more-details-2256804
Leave a Reply