Add your content here

Online Payment करते समय कभी भी भूलकर न करें ये गलती, Bank Account से पल भर में गायब हो जाएगा मेहनत का पैसा

नोट बंदी के बाद से ऑनलाइन पेमेंट और ट्रांजेक्शन का चलन तेजी से बढ़ा है. अब अधिकांश लोग अलग अलग डिजिटिल ऐप्स से पेमेंट करते हैं. आप भी अगर ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान देने की जरूरत है वरना आपकी मेहनत का पैसा अकाउंट से गायब हो सकता है.

Online Payment Transfer: पिछले कुछ समय में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। सस्ते दाम में इंटरनेट मिलने से अब अधिकांश लोग अपने बैंकिंग, शॉपिंग और ट्रेवलिंग या फिर एंटरटेनमेंट के बहुत से काम ऑनलाइन ही कर लेते हैं। नोटबंदी के बाद से ऑनलाइन पेमेंट और ट्रांजेक्शन का चलन तेजी से बढ़ा है और अब लगभग हर कोई इसका इस्तेमाल कर रहा है। ऑनलाइन पेमेंट हमें कई तरह की सुविधा तो देता ही है लेकिन इसके कई नुकसान भी हैं। अगर हम थोड़ी सी भी गलती करते हैं तो इससे मेहनत से कमाया हुआ पैसा गंवा सकते हैं। 

डिजिटल क्रांति के साथ-साथ ऑनलाइन पेमेंट करते समय फ्रॉड के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। आज लोग Paytm, Phonepe, GooglePay  और UPI जैसे कई तरह के पेमेंट मोड का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, इनका इस्तेमाल करते समय कई तरह की बातों का खासतौर पर ध्यान रखना जरूरी है। अगर आप लापरवाही करते हैं तो आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। आपकी गाढ़ी कमाई का पैसा सेफ रहे इसलिए आपको हम कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिससे आप ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकें।

UPI से Payment करने में दें ध्यान

ऑनलाइन पेमेंट के लिए जिन जिन पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल किया जाता है उनमें UPI को सबसे ज्यादा सेफ माना जाता है। अगर आप UPI से पेमेंट करते हैं तो आपको पिन फिल करने से पहले उसे चेक करना चाहिए। अगर आप चेक करने के बाद पेमेंट करते हैं तो गलत अकाउंट में पैसा जाने की संभावना कम हो जाती है। 

Bank Account को चेक करें

अगर आप किसी के खाते में Online Payment Transfer करते हैं तो आपको हमेशा दो बार बैंक अकाउंट चेक करना चाहिए। कई बार जल्दबाजी में अकाउंट नंबर गलत हो जाता है, ऐसे में गया हुआ पैसा वापस नहीं आएगा। 

QR Code स्कैन करते समय बरतें सावधानी

कई जगहों पर पेमेंट करने के लिए क्यूआर कोड दिया जाता है। क्यूआर कोड स्कैन करने से यूजर की डिटेल सामने आ जाती है। आप जब भी क्यूआर कोड को स्कैन करें तो ये कंफर्म कर लें कि आप उसी शख्स को पेमेंट कर रहे हैं जिन्हें करना चाहते हैं। 

बिना OTP वाले ट्रांसफर से बचें

अगर कभी भी आपको ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कोई ऐप इंस्टाल करने के लिए कहा जाता है तो आपको इससे बचना है। कई जगहों पर बिना ओटीपी कंफर्म के पैसा ट्रांसफर हो जाता है। इसका मतलब यह है कि पेमेंट के लिए वीपीएन का इस्तेमाल किया गया है। अगर बिना ओटीपी के पैसा ट्रांसफर हो जाता है तो फ्रॉड होने की संभावना बहुत अधिक होती है।

Source:- https://www.indiatv.in/paisa/gadgets/dont-do-this-big-mistake-during-online-payment-transfer-bank-account-may-get-empty-2023-02-14-931624

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9
34,131.00