Add your content here

Myntra पर करते हैं शॉपिंग तो ये खबर है जरूरी, कंपनी के इस सर्विस चार्ज के बारे में जानें

Myntra Charge: कंपनी ने जो नई फीस लगाई है वो मिंत्रा इनसाइडर के मेंबर्स को भी चुकानी है जो कि इसके मेंबरशिप प्रोग्राम के तहत रजिस्टर्ड कस्टमर्स हैं.

Myntra Charge: देश के दूसरे सबसे बड़े ई-कॉमर्स पोर्टल मिंत्रा पर शॉपिंग करने वालों के लिए बड़ी खबर है. अब से इस पर खरीदारी करने के लिए आपको कुछ एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा जिससे आपकी खरीदारी के बजट में मामूली इजाफा हो सकता है. अब 1000 रुपये से ज्यादा के हर ऑर्डर पर मिंत्रा अपने कस्टमर्स से 10 रुपये का सर्विस चार्ज लेगी. Myntra की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह चार्ज उन सर्विसेज के लिए लगाया जा रहा है जो उसके प्लेटफॉर्म पर तकनीकी विशेषज्ञता देने, सभी ब्रांड को एक जगह लाने और बिक्री के बाद सपोर्ट के लिए दिए जा रहे हैं.

मिंत्रा का इस बारे में क्या है कहना
मिंत्रा के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए कस्टमर्स से बेहद मामूली चार्ज लिया जा रहा है और इसके बदले में उन्हें बेस्ट वैल्यू ऑफर करते हुए ई-शॉपिग का वर्ल्ड क्लास एक्सपीरीएंस दिया जा रहा है. सभी खास-बड़े ब्रांड्स को एक साथ लाने और इसके लिए टेक्नीकल एक्सपर्टीज के साथ बिक्री सपोर्ट देने के लिए कंपनी ये मामूली चार्ज ले रही है. एक तरफ इससे कस्टमर्स को बेहतर शॉपिंग एक्सपीरीएंस तो मिलेगा ही कंपनी के लिए भी ये प्रॉफिट बढ़ाने वाला कारण साबित होगा.

पहले से भी ले रही है कंपनी चार्ज
मिंत्रा 1000 रुपये से कम के ऑर्डर पर 99 रुपये का चार्ज पहले ही ले रही है और ये लगभग दो साल से वसूल रही है. हालांकि ये फीस मिंत्रा इनसाइडर के मेंबर्स को भी चुकानी है जो कि इसके मेंबरशिप प्रोग्राम के तहत रजिस्टर्ड कस्टमर्स हैं.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स्
एक्सपर्ट्स् के मुताबिक मिंत्रा के करीब 5 करोड़ मंथली यूजर्स या कस्टमर्स के लिए ये 10 रुपये की कंवीन्येंस फीस ज्यादा मायने नहीं रखेगी और इसके ऑर्डर औसतन रूप से वैसे भी 1400 रुपये के आसपास के होते हैं, ऐसे में 10 रुपये के बढ़ने से कंपनी के कस्टमर बेस पर तो कोई असर नहीं पड़ना चाहिए.

Source : https://www.abplive.com/business/myntra-has-implemented-a-rupees-10-charge-on-every-order-irrespective-of-the-order-value-2428320

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6
15,273.00