
Traffic Challan News: सड़क पर वाहन चलाते समय तो आपको नियमों का पालन करना होगी होगा, साथ ही कार मोडिफिकेशन और इसके रजिस्ट्रेशन को लेकर भी ढेर सारे नियमों का ध्यान रखना पड़ता है.
UP Traffic Police: उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक नियमों को ना मानने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. सड़क पर वाहन चलाते समय तो आपको नियमों का पालन करना होगी होगा, साथ ही कार मोडिफिकेशन और इसके रजिस्ट्रेशन को लेकर भी ढेर सारे नियमों का ध्यान रखना पड़ता है. हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक मारुति सुजुकी जिप्सी कार का 12 हजार रुपये का चालान काटा है. खास बात है कि इस कार पर AK47 स्टिकर भी बना था.
जानकारी के मुताबिक, असिस्टेंट रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (ARTO), पीलीभीत, वीरेंद्र सिंह ने पंजाब की एक मारुति जिप्सी पर 12,000 रुपये का जुर्माना जारी किया है, जिसपर एके-47 राइफल का स्टिकर चिपका हुआ था. कार पर “खालसा की विश्व शक्ति” का नारा भी लिखा हुआ था.
सिंह के मुताबिक, यह कार पीलीभीत शहर के एक निजी अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बाहर खड़ी थी. इसमें पंजाब का रजिस्ट्रेशन नंबर था और चालक को वाहन का फिटनेस सर्टिफिकेट समेत डॉक्यूमेंट पेश करने के लिए कहा गया था. वाहन का पंजीकरण 2011 में समाप्त हो गया था और उसके पास फिटनेस प्रमाणपत्र नहीं था. ARTO ने कहा कि चालक की पहचान चरणजीत सिंह के रूप में हुई है, वह अपना ड्राइविंग लाइसेंस पेश नहीं कर सका.
उन्होंने कहा कि एक बुजुर्ग महिला एक बच्चे के साथ कार के अंदर बैठी थी और अपने परिवार के बच्चों को लेने स्कूल पहुंची थी. यह पुष्टि नहीं हो सकी कि महिला वाहन की मालिक थी या नहीं. पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वह मामले की जांच करेंगे और एआरटीओ से वाहन के बारे में आवश्यक जानकारी मांगेंगे.
Source : https://zeenews.india.com/hindi/auto-news/maruti-suzuki-gypsy-with-ak-47-sticker-fined-in-uttar-pradesh/1574151
Leave a Reply