Add your content here

NewDelhiMart.com – Online Shopping Anyfrom In India…

Cart

Your Cart is Empty

Back To Shop

NewDelhiMart.com – Online Shopping Anyfrom In India…

Cart

Your Cart is Empty

Back To Shop

Amazon ने शुरू किया पहला फ्लोटिंग स्टोर, श्रीनगर की डल लेक पर होगी प्रोडक्ट्स की डिलीवरी

कंपनी के इस प्रोग्राम के तहत स्थानीय स्टोर्स और कारोबारियों के साथ दो से चार किलोमीटर के दायरे में प्रोडक्ट्स की डिलीवरी करने के लिए टाई-अप किया जाता है

बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में शामिल Amazon ने भारत में अपना पहला फ्लोटिंग स्टोर खोलने की घोषणा की है। यह स्टोर जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में डल झील पर है। कंपनी ने अपने डिलीवरी प्रोग्राम ‘आई हैव स्पेस’ के तहत इस स्टोर की शुरुआत की है। इस प्रोग्राम की शुरुआत लगभग आठ वर्ष पहले हुई थी। इसमें देश के 400 से अधिक शहरों और कस्बों में लगभग 28,000 किराना स्टोर्स शामिल हैं। 

डल लेक पर हाउसबोट Selec Town के मालिक, Murtaza Khan Kashi प्रत्येक दिन कस्टमर्स को उनकी हाउसबोट पर पैकेज की डिलीवरी करेंगे। Amazon Logistics के भारत में डायरेक्टर, Karuna Shankar Pande ने बताया कि इससे पूरे श्रीनगर में कस्टमर्स को प्रोडक्ट्स की जल्द डिलीवरी मिल सकेगी। इससे छोटे कारोबारियों के लिए मौके बढ़ेंगे और एमेजॉन का डिलीवरी नेटवर्क मजबूत होगा। कंपनी के इस प्रोग्राम के तहत स्थानीय स्टोर्स और कारोबारियों के साथ दो से चार किलोमीटर के दायरे में प्रोडक्ट्स की डिलीवरी करने के लिए टाई-अप किया जाता है। 

इस प्रोग्राम में शामिल पार्टनर्स को उनके स्टोर पर पैकेज मिलते हैं, जिन्हें कस्टमर्स तक पहुंचाना होता है। इसमें कस्टमर्स तक पहुंचाए गए पैकेज की संख्या के आधार पर एमेजॉन से भुगतान मिलता है। इसमें शामिल होने के लिए लोकल पार्टनर्स को कोई इनवेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं होती। 

हाल ही में एमेजॉन की वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस Prime Video ने बिजनेस रिएलिटी सीरीज ‘मिशन स्टार्ट अब’ की घोषणा की थी। इसके लिए केंद्र सरकार के प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर के कार्यालय के साथ पार्टनरशिप की गई है। इस सात एपिसोड की सीरीज में ऐसे उभरते हुए आंत्रप्रेन्योर्स को दिखाया जाएगा जिनका फोकस सामाजिक-आर्थिक बदलाव पर असर डालने की क्षमता रखने वाले इनोवेशंस पर है। इस सीरीज में ये आंत्रप्रेन्योर्स अपने कारोबार को बढ़ाने और इसके लिए फंडिंग हासिल करने से जुड़ी चुनौतियों का सामना करेंगे। इस बारे में Prime Video ने बताया था, “दुनिया के सबसे बड़े और सबसे चुनौतीपूर्ण स्टार्टअप इकोसिस्टम्स में से एक भारत में है। देश में बनी इस सीरीज में तीन प्रमुख इनवेस्टर्स भी शामिल होंगे जो भारत के अगले यूनिकॉर्न की खोज करेंगे।” इस सीरीज में शुरुआती स्तर के 10 फाउंडर्स के कारोबार से जुड़े स्किल्स का परीक्षण किया जाएगा। इस बिजनेस रिएलिटी सीरीज को तैयार किया जा रहा है और इसका जल्द ही प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगा।

Source: https://hindi.gadgets360.com/internet/amazon-opens-first-floating-store-on-dal-lake-in-srinagar-news-4247035

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Cart

Your Cart is Empty

Back To Shop