Add your content here

Will Nifty Pharma Run-Up Sustain? DAM Capital’s Nitin Agarwal Weighs In

कंपनी के अनुसार, ‘प्रोजेक्ट सुरक्षा’ प्रणाली ने 12,000 से अधिक नियमों का उल्लंघन करने वाले विक्रेताओं के खातों का पता लगाया है और उनकी मंच तक पहुंच प्रतिबंधित की।

अगर आप भी ऑनलाइन खरीदारी के शौकीन हैं तो आपको यह खबर खबरदार करने वाली हो सकती है। ऑनलाइन बाजार में नकली और घटिया उत्पादों की भरमार को देखते हुए ईकॉमर्स कंपनियों ने ही सफाई शुरू कर दी है। सॉफ्टबैंक समर्थित ई-कॉमर्स कंपनी मीशो ने बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत पिछले छह महीने में करीब 42 लाख नकली व नियमों का उल्लंघन करने वाले उत्पाद और 10 लाख प्रतिबंधित उत्पादों को अपने मंच से हटाया है।

साइट पर 5 फीसदी प्रोडक्ट नकली
मीशो के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हटाए गए उत्पाद मीशो के मंच पर सूचीबद्ध कुल उत्पादों के पांच प्रतिशत से भी कम हैं। कंपनी के अनुसार, ‘प्रोजेक्ट सुरक्षा’ प्रणाली ने 12,000 से अधिक नियमों का उल्लंघन करने वाले विक्रेताओं के खातों का पता लगाया है और उनकी मंच तक पहुंच प्रतिबंधित की। मीशो की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘‘ इस परियोजना के प्रभावशाली परिणाम मिले हैं। पिछले छह महीने में करीब 42 लाख नकली व नियमों का उल्लंघन करने वाले उत्पाद और 10 लाख प्रतिबंधित उत्पाद मंच से हटाए गए हैं। ’’

कंपनियां बढ़ा रही हैं विजिलेंस
बता दें कि भारत में अगले एक हफ्ते में लगभग सभी ईकॉमर्स कंपनियां अपनी इंडिपेंडेंस डे सेल लेकर आने वाली हैं। इसे देखते हुए जरूरी है कि ग्राहक सही गलत प्रोडक्ट की पहचान कर लें। कंपनी के संस्थापक व मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी संजीव बर्नवाल ने कहा कि कंपनी ने गुणवत्ता जांच को लगातार बेहतर करने और नकली उत्पादों व नियमों का उल्लंघन करने वाले विक्रेताओं की प्रभावी ढंग से पहचान करने के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया।

Source : https://www.indiatv.in/paisa/my-profit/meesho-delists-52-lakh-counterfeit-restricted-products-in-six-months-2023-08-02-978567

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2
2,904.00