
अगर आप ऑनलाइन मेकअप खरीदना चाहते हैं तो भारत में कई ऑनलाइन ऐप्स उपलब्ध हैं, जहां आपको अच्छे मेकअप आइटम डिस्काउंट पर मिल जाएंगे. आइए कुछ ऐप्स के बारे में जानते हैं.
Nykaa : नायका विभिन्न ब्रांडों के मेकअप और ब्यूटी प्रोडक्ट को किफायती दाम के साथ ऑफर करती है. यह एप कई डील, सेल और छूट भी देते हैं, खासकर त्योहारी सीजन के दौरान आपको कई ऑफर मिल जाएंगे.
Purplle : पर्पल भारत में एक और लोकप्रिय ऑनलाइन ब्यूटी स्टोर है जो मेकअप और ब्यूटी प्रोडक्ट को अच्छे दाम में कई डील और ऑफर के साथ सेल करता है.
अमेज़न इंडिया: अमेज़न इंडिया विभिन्न ब्रांडों के मेकअप और ब्यूटी प्रोडक्ट के लिए एक विशाल ऑनलाइन प्लेटफार्म है. यहां से आप मेकअप के साथ अन्य टेक गैजेट्स या मोबाइल भी खरीद सकते हैं.
Myntra: Myntra जाने-माने ब्रैंड्स के मेकअप और ब्यूटी प्रोडक्ट्स को डिस्काउंटेड प्राइस पर ऑफर करता है. मिंत्रा अपने सेल इवेंट्स के दौरान मेकअप सहित विभिन्न प्रोडक्ट पर छूट और डिस्काउंट की पेशकश करता है.
Flipkart : फ्लिपकार्ट तो एक जाना माना प्लेटफार्म है. यहां भी कई ब्रांड के मेकअप प्रोडक्ट उपलब्ध हैं. फ्लिपकार्ट पर आपको कई डिस्काउंट ऑफर मिल जाते हैं. इसके साथ ही, आप मेकअप के साथ कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी मंगा सकते हैं.
Source:-https://www.abplive.com/photo-gallery/technology/best-online-shopping-app-website-in-india-for-branded-products-nykaa-purplle-2343881
Leave a Reply