
नई दिल्ली. त्योहारों के मौसम (Festive Season) लोग जमकर खरीदारी करते हैं. शॉपिंग के अलावा कुछ काम ऐसे होते हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. मसलन, मकान मालिक को रेंट देना या यूटिलीटी बिल पेमेंट करना. इससे लोगों का बजट बिगड़ जाता है. इस स्थिति में पेटीएम पोस्टपेड (Paytm Postpaid) आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
डिजिटल पेमेंट एंड फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी पेटीएम की बाय नाउ पे लेटर (BNPL) की सुविधा का नाम पेटीएम पोस्टपेड है. इस सर्विस के तहत पेटीएम ग्राहक के पोस्टपेड अकाउंट में क्रेडिट लिमिट दिए जाते हैं. यह लिमिट यूजर के क्रेडिट हिस्ट्री पर निर्भर करता है. इस लिमिट के जरिए आप पेटीएम ऐप पर रिचार्ज, बिल पेमेंट या शॉपिंग आदि में कर सकते हैं. कई ऑनलाइन और ऑफलाइन मर्चेंट को भी पेटीएम पोस्टपेड के जरिए पेमेंट किया जा सकता है. खास बात है कि पेटीएम पोस्टपेड के यूजर्स अपने आसपास किराना स्टोर पर भी इसके जरिए खरीदारी कर सकते हैं.
कब होता है बिल जनरेट
पेटीएम पोस्टपेड का बिल हर माह की 1 तारीख को जरनेट होता है. बिल के पेमेंट की डेडलाइन हर महीने की 7 तारीख है. आप पेटीएम पोस्टपेड से किए गए ट्रांजैक्शन को ईएमआई में बदल सकते हैं.
Paytm Postpaid को कैसे करें एक्टिवेट
अगर आप एलिजिबल हैं तो नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर पेटीएम पोस्टपेड सर्विस को एक्टिवेट कर सकते हैं.
>> पेटीएम अकाउंट में लॉग इन करें और सर्च आइकन पर Paytm Postpaid टाइप करें.
>> इसके बाद Paytm Postpaid आइकन पर क्लिक करें.
>> इसके बाद केवाईसी (KYC) पूरी करें. केवाईसी की पूरी प्रक्रिया डिजिटल है.
>> केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपकी पेटीएम पोस्टपेड सर्विस एक्टिवेट हो जाएगी.
Source:-https://hindi.news18.com/news/business/paytm-postpaid-credit-service-holi-buy-now-pay-later-offering-period-of-up-to-30-days-5447431.html
Leave a Reply