
नई दिल्ली. अगर आप बिजनेस करने का प्लान बना रहे हैं लेकिन काम शुरू करने के लिए आपके पास पैसा नहीं है तो हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे बिना पैसा लगाए शुरू किया जा सकता है. यह सुनकर आप हैरान जरूर होंगे कि लेकिन ऐसा एक बिजनेस है. खास बात है कि आप चाहें तो इस काम को घर बैठे, दुकान लेकर या फिर ऑनलाइन तरीके से शुरू कर सकते हैं.
Thrift स्टोर खोलकर आप हर महीने अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. इस स्टोर में आप ऐसा सामान बिक्री के लिए रख सकते हैं जो लोगों के घर में बेकार पड़ा हुआ है और कबाड़ में तब्दील हो रहा है. आप इस तरह के पुराने आयट्मस को स्टोर में रखकर किसी अन्य जरूरतमंद व्यक्ति को इसे बेच सकते हैं.
शहरों में बढ़ा थ्रिफ्ट स्टोर का चलन
आजकल शहरों में थ्रिफ्ट स्टोर का चलन काफी बढ़ा है. आप अक्सर देखते होंगे कि कई ई-कॉमर्स साइट पर भी पुराना सामान बेचा जाता है. इनमें मोबाइल, लैपटॉप से लेकर कई इलेक्ट्रॉनिक और अन्य प्रोडक्ट शामिल है. दरअसल नए सामान की तुलना में सस्ते दाम पर ऐसे प्रोडक्ट मिलने से लोगों की इनमें काफी रूचि रहती है.
अमूमन घर में स्टोर रूम होता है जहां कई ऐसे सामान रख दिए जाते हैं, जिनका ज्यादा इस्तेमाल नहीं होता है. ये सही हालात में होते हैं लेकिन उपयोग नहीं होने की वजह से धीरे-धीरे कबाड़ में तब्दील होने लगते हैं. इनमें पुराने मॉडल के टीवी, कूलर, पंखे और वॉशिंग मशीन समेत कई प्रोडट्क्स शामिल हैं. बस आपको हर घर में ऐसे सामानों की तलाश करनी होगी जो किसी और के लिए जरूरी हो व कम दाम पर आपके थ्रिफ्ट स्टोर के जरिए खरीद सकें.
कैसे होगी कमाई
थ्रिफ्ट स्टोर पर कमीशन के जरिए बढ़िया कमाई हो जाती है. क्योंकि इस तरह की दुकानों पर लोग अपना पुराना सामान बेचने के लिए आपको 25 फीसदी तक कमीशन देते हैं. आप चाहें तो लोगों से पुराना सामान कम दाम में खरीदकर उसे अच्छे भाव पर बेचकर भी मुनाफा कमा सकते हैं. यह आप निर्भर करता है कि आप कमीशन पर काम करें या सीधे सामानों की खरीदी-ब्रिकी करें.
हर सीजन में बनी रहती डिमांड
पुराने सामानों को बेचने वाले स्टोर का बिजनेस हर सीजन में चलता है. क्योंकि रोजमर्रा के सामानों की जरूरत हर किसी को होती है. इनमें कूलर, पंखे, टीवी, मोबाइल और लैपटॉप समेत कई आइट्मस शामिल हैं. इन सामानों को बिकने में समय नहीं लगता है और इनकी मांग हमेशा बनी रहती है. ऐसे में आप बिना जेब से कोई पैसा लगाए सिर्फ कमीशन के बदले लोगों का पुराना सामान दूसरों को बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
Source:-https://hindi.news18.com/news/business/business-idea-start-thrift-store-without-invest-money-sell-old-tv-mobile-and-other-items-5875049.html
Leave a Reply