Add your content here

NewDelhiMart.com – Online Shopping Anyfrom In India…

Cart

Your Cart is Empty

Back To Shop

NewDelhiMart.com – Online Shopping Anyfrom In India…

Cart

Your Cart is Empty

Back To Shop

ऑनलाइन शॉपिंग ऐप पर अंडरवियर ढूंढ रहा था शख्स, अचानक ऑफिस मीटिंग में खुल गया टैब, फिर….

जिस शख्स के साथ ये पूरा वाकया हुआ, उसने खुद ट्विटर पर इसकी तस्वीरें पोस्ट करते हुए पूरा मामला बताया. उसने इस पोस्ट के साथ यह भी लिखा कि ‘प्लीज मेरे लिए दुआ करें’.

कोविड-19 महामारी के बाद से अधिकतर ऑफिसेस ने अपने एम्प्लॉई को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी है. यह कहना गलत नहीं होगा कि ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग अब काफी कॉमन बात हो गई है. वर्क फ्रॉम होम होने की वजह से अब एम्प्लॉई से जुड़ने का आसान तरीका वर्चुअल मीटिंग हो गया है. हालांकि कभी-भी इस वर्चुअल मीटिंग में कुछ ऐसे किस्से हो जाते हैं, जिनकी वजह से शर्मिंदगी का सामना करना पड़ जाता है. अब ऐसा ही एक मामला फिर देखने को मिला है, जिसमें ऑनलाइन मीटिंग के दौरान एक एम्प्लॉई को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है.

दरअसल मामला कुछ ऐसा है कि ऑनलाइन शॉपिंग ऐप पर एक शख्स अपने लिए बेहतरीन अंडरवियर की तलाश कर रहा था. हालांकि इसी दौरान उसे एक वर्चुअल मीटिंग भी अटेंड करनी थी. वर्चुअल मीटिंग में जब शख्स से कुछ प्रेजेंट करने के लिए कहा गया तो उससे गलती से शॉपिंग ऐप वाली टैब खुल गई, जिसमें अलग-अलग तरह के अंडरवियर की तस्वीरें दिखाई दे रही थीं. यह सब मीटिंग में मौजूद सभी लोगों ने देखा. 

उठानी पड़ी शर्मिंदगी

कुछ लोगों ने मीटिंग के दौरान मैसेज बॉक्स में लिखा कि ‘आप गलत टैब प्रेजेंट कर रहे हैं. प्लीज स्विच करें’. जबकि एक दूसरे एम्प्लॉई ने लिखा कि ‘मुझे लगता है कि आपकी स्क्रीन रुक गई है’. जिस शख्स के साथ ये पूरा वाकया हुआ, उसने खुद ट्विटर पर इसकी तस्वीरें पोस्ट करते हुए पूरा मामला बताया. उसने इस पोस्ट के साथ यह भी लिखा कि ‘प्लीज मेरे लिए दुआ करें’. शख्स को इस घटना की वजह से काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी.

यूजर्स ने किए फनी कमेंट्स

कई लोगों ने शख्स की इस पोस्ट पर फनी कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने कहा, ‘ये ठीक है. मुझे खुशी होगी कि लोगो के पास कम से कम मीटिंग के बाद बात करने के लिए कुछ मजेदार तो होगा’. जबकि एक दूसरे यूजर ने कहा, ‘ऑनलाइन अंडरवियर देखना कोई जुर्म नहीं है. क्या पता मीटिंग में मौजूद पार्टिसिपेंट्स को भी कोई पसंद आ जाए और वो भी ऑर्डर कर लें’.

Source:-https://www.abplive.com/trending/man-searching-underwear-on-online-shopping-app-tab-opened-in-office-meeting-suddenly-photo-viral-2422336

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Cart

Your Cart is Empty

Back To Shop