Add your content here

NewDelhiMart.com – Online Shopping Anyfrom In India…

Cart

Your Cart is Empty

Back To Shop

NewDelhiMart.com – Online Shopping Anyfrom In India…

Cart

Your Cart is Empty

Back To Shop

ऐपल को टक्कर देता है iPhone 14 Pro का जुड़वा भाई दिखने वाला फोन! कीमत इतनी कम कि धड़ल्ले से हो रही बिक्री

नई दिल्ली. Lava ने फरवरी में अपना नया स्मार्टफोन Lava Yuva 2 Pro लॉन्च किया था और अब इस स्मार्टफोन को सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. इस डिवाइस को ग्राहक अमेज़न इंडिया से खरीद सकते हैं. ये एक एंट्री लेवल डिवाइस है. इस फोन की सबसे खास बात बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप और इसका 6.5 इंच का LCD पैनल है. इन सबके अलावा इस फोन की सबसे खास बात ये है कि इसका लुक काफी हद तक आईफोन 14 प्रो जैसा है.

लावा युवा 2 प्रो की कीमत 7,999 रुपये है जो अमेज़न पर उपलब्ध है. इस डिवाइस के लिए, ब्रांड ने एजूकेशन डाउटनट के साथ साझेदारी की है, जो लगभग 12,000 रुपये के कंटेंट को मुफ्त में पा करता है.

लावा के इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का LCD पैनल दिया गया है, जो HD+ रेजोलूशन के साथ आता है. इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट देखा जा सकता है. फोन को पावर देने के लिए इसमें हीलियो G37 चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम दी जाएगी. इस फोन में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज पाई जाती है. फोन में वर्चुअल रैम का भी फीचर है, जो कि इसकी खासियत में से एक है.

लावा के इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है. इसके अलावा दो और वीजीए कैमरा कैमरे भी शामिल हैं. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. इस एंड्रॉयड फोन को तीन कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है, जो ग्लास व्हाइट, ग्लास ग्रीन और ग्लास लैवेंडर है.

मिलेगी 5000mAh बैटरी
लावा युवा 2 प्रो के इस फोन में 5000mAh की बैटरी है, जिसे चार्ज करने के लिए 10W का टाइप सी यूएसबी पोर्ट मिलता है. ये फोन Android 12 OS पर काम करता है. साथ ही इसमें कॉल रिकॉर्डिंग का भी फीचर मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक है.

Source : https://hindi.news18.com/news/tech/lava-yuva-2-pro-sale-begins-lookalike-iphone-14-pro-price-under-8-thousand-rupees-5585499.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Cart

Your Cart is Empty

Back To Shop