Add your content here

NewDelhiMart.com – Online Shopping Anyfrom In India…

Cart

Your Cart is Empty

Back To Shop

NewDelhiMart.com – Online Shopping Anyfrom In India…

Cart

Your Cart is Empty

Back To Shop

इस चारपाई की कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान! एक की कीमत में तो आ जायेगी बढ़िया-सी स्पोर्ट्स बाइक

आज तक आपने बहुत से प्रोडक्ट्स ऑनलाइन खरीदे होंगे या बिकते देखे होंगे. लेकिन अमेरिकन इ-कॉमर्स की वेबसाइट पर एक चारपाई लाखों में बिक रही है. आइए इसके बारे में और जानते है

Traditional Indian Charpai: दिनभर थक-हार कर जब हम घर आते हैं, तो खटिया ही आराम करने का सहारा होती है. शहरों में तो लोग ज्यादातर बेड का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फिर भी कुछ लोगों के घर में खाट मिल जाती है. ग्रामीण इलाकों में करीब-करीब हर घर में खाट होती ही है. आमतौर पर एक खाट 1500 से 2000 तक बनकर तैयार हो जाती है. क्या यकीन करेंगे अगर हम आपसे कहें कि एक खटिया की कीमत लाख रुपये से भी ज्यादा है? 

ऑनलाइन करें चारपाई की शॉपिंग

इंटरनेट की पहुंच और तेज स्पीड के साथ ऑनलाइन शॉपिंग का चलन भी काफी बढ़ गया है. बहुत से लोग तो मॉल या बाजार में प्रोडक्ट्स की कीमत को ऑनलाइन प्राइस से कंपेयर करके शॉपिंग करते हैं. आज तक आपने बहुत से प्रोडक्ट्स ऑनलाइन खरीदे होंगे या बिकते देखे होंगे. लेकिन अमेरिकन इ-कॉमर्स की वेबसाइट पर एक चारपाई लाखों में बिक रही है.

1.12 लाख है कीमत

दरअसल अमेरिकन इ-कॉमर्स वेबसाइट etsy पर एक चारपाई, जिसे गांव में खटिया या खाट भी कहते हैं वो 1.12 लाख की कीमत में बिक रही है. इस चारपाई को एक इंडियन MSME (Micro Small and Medium Enterprises) बिजनेस की ओर से बेचा जा रहा है. 

स्पष्ट नहीं है चारपाई की कीमत ज्यादा होने की वजह

इसके डिस्क्रिप्शन पर लिखा है “Traditional Indian Bed with Beautiful Decor.” हालांकि, चारपाई की इतनी ज्यादा कीमत की कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. अपने प्राइस के चलते यह चारपाई इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल भी हो रही है. 

पहले भी हो चुके हैं ऐसे प्रोडक्ट वायरल

वैसे अमेरिका में इंडियन हैंड क्राफ्ट प्रोडक्ट्स की कीमत इतनी ज्यादा होना कोई हैरानी वाली बात नहीं है. इससे पहले भी बलेंसी अगा ब्रांड (Balenciaga Brand) ने गार्बेज बैग जैसा दिखने वाला एक हैंडबैग लॉन्च किया था. जिसकी कीमत 1.4 लाख के आसपास रखी गई थी. इसके अलावा, नीम ट्री फार्म्स कंपनी ने भी एक साधारण नीम दातुन की कीमत अमेरिका में भारतीय रुपयों के हिसाब से 2000 रुपये रखी थी. जबकि, भारत में कोई नीम दातुन 5 रुपये देकर भी आसानी से खरीद सकता है.

Source:-https://www.abplive.com/gk/most-expensive-charpai-is-selling-by-american-e-commerce-website-etsy-named-traditional-indian-bed-with-beautiful-decor-2419589

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Cart

Your Cart is Empty

Back To Shop